
जशपुर वन मंडल की कांसाबेल नर्सरी में आज गंभीर रूप से घायल हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई. कांसाबेल वन परिक्षेत्र की नर्सरी में इस हाथी को उपचार के लिए जंगल से लाया गया था. यंहा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इस घायल हाथी का लगातार उपचार किया लेकिन हाथी ने आज शाम को दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी का अंतिम संस्कार किया जाऐगा.
वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले कुनकुरी के जंगल में यह हाथी घायल अवस्था में मिला था .घायल हाथी को कांसाबेल नर्सरी में शिफ्ट किया गया था. चिकित्सकों के अनुसार इस हाथी के पिछले पैर काम नहीं कर रहे थे. जशपुर वन मंडल में एक महिने में दूसरे हाथी की मौत हुई है. इससे पहले कांसाबेल के समीप विजली करेंट की चपेट में आकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई थी.
CG CRIME : नाबालिग बालिका दुष्कर्म,आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने बासनताला में नवीन धान खरीदी केन्द्र का किया शुभारंभ।
