ताजा खबरें

CG CRIME : नशे की विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही, देशी शराब की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार,देशी शराब भी जप्त।

Advertisements
Advertisements

 

मुंगेली : अवैध देशी शराब का परिवहन करते आरोपी लक्ष्मण भास्कर एवं सुकला दिवाकर को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया है,

Advertisements

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 14.40 लीटर देसी शराब एवं मोटर साइकिल किया गया जप्त,

 

मुंगेली पुलिस द्वारा लागातर नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही, इसी कड़ी में चिल्फी पुलिस को बोडतारा कला में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीरो से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में देसी शराब बिक्री करने हेतु खाम्ही से चिल्फी की ओर आ रहे हैं, कि सूचना पर गोल्हापारा के पास मेनरोड पर नाकाबंदी कर मुताबिक हुलिया हीरो पैशन मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 28 के 5480 को रोककर आरोपी लक्ष्मण भास्कर एवं सुकला दिवाकर के कब्जे से 14.40 लीटर अवैध देसी शराब जप्त कर चौकी चिल्फी में अपराध क्रमांक 886/2022 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 के 5480 किया एवं आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिल्फी सहायक उप निरीक्षक सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक रोशन टंडन, आरक्षक देवीचंद नवरंग, नवनीत सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

Rashifal