छात्रों के लिए बड़ी राहत भरी खबर, कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए अवकाश घोषित।

SHARE:

देशभर में कड़ाके की ठंड, कोहरे और तीव्र शीतलहर का कहर जारी है, ऐसे में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पटना और झारखंड समेत अलग अलग राज्यों की सरकारों ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। नोएडा के स्कूल 14 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी ताजा आदेशों के अनुसार, नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शीतलहर के कारण 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे, वही कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है।

 

लखनऊ में 14 जनवरी तो गाजियाबाद में शीतलाकालीन अवकाश 11 जनवरी और मैनपुरी में 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। पंजाब में सभी स्कूल 13 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। राज्य की भगवंत मान सरकार ने भी शीतलहर को देखते हुए बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,