CG CRIME : छत्तीसगढ़ के चार जिलो में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफास, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सोने चांदी के जेवरात सहित 2 कार बरामद पढ़िए विस्तार से।

SHARE:

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में हुई लाखों की चोरी का राजनांदगांव पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी कार सहित सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए है पुलिस अधीक्षक ने मामला का खिलासा करते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वर्धमान नगर में की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा टायर गोदाम में दरवाजा तोडकर टायरों की चोरी कर ली थी. जिसकी शिकायत प्रार्थी कवलजीत सिंह द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2023 को थाना कोतवाली में अपराध क्र0 03/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले का जांच में लिया गया। शहर के मध्य घटित इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी बिंदुओं पर गहन से जांच शुरू की गई।

शहर में लगे सीसी टीवी फुटेज की मदद से संदेही की पहचान की गई. संदेह के आधार पर पुलिस ने स्वराज माजदा , अल्टो कार की पहचान की जो पूर्व निगरानी बदमाश अजय जैन के घर तरफ जाते दिखी, संदेह पर अजय जैन से पूछताछ की गई जो अरोपी अजय जैन पूर्व में चोरी के कई मामलो मे संलिप्त रह चुका हैं , जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को शुरू में गुमराह करता रहा जो पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अरूण कुमार साहू , कोमल साहू, चंद्रशेखर सेन के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाकर चोरी करना स्वीकार किया। घटना के दिन अरूण कुमार साहू , कोमल साहू, चंद्रशेखर सेन तीनो निवासी जिला दुर्ग के द्वारा पूर्व में बालोद जिला से चोरी किए गए अल्टो कार क्रमांक सीजी 04 बी 2038 में बैठकर रात्रि करीबन 1.45 बजे भदौरिया चौक चोरी करने के इरादे से पहुॅचे जहॉ पूर्व शातिर चोर अजय जैन प्लान के मुताबिक स्वराज माजदा में आया और वर्धमान नगर गोदाम का दरवाजा तोड़कर अंदर से एमआरएफ के छह नग टायर की चोरी कर स्वराज माजदा में लोड कर चोरी कर ले गए है।

प््राकरण में अरूण साहू से पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथी जागेश्वर साहू पिता मेहर साहू व दिलीप दिव्य पिता ललित दिव्य निवासी भिलाई -3 के साथ मिलकर 23 से 24 दिसम्बर माह के दरम्यिनी रात में जिला खैरागढ़ के जालबांधा बस स्टैंड के पास ताम्रकार वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास की नियत से घुसे थे जो गैस कटर से ताला काटकर चोरी करने के दौरान दुकान में रखे कपड़ो में आग लगने से आगजनी की घटना हो गई थी जिससे दुकानदार को 60 लाख लगभग का नुकसान हो गया था जिससे जिला खैरागढ़ जालबांधा चौकी के अंतर्गत अप0क्र.0 467/22 धारा 457,435 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

 

इसी प्रकार आरोपियों द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2023 की प्रातः 3 बजे के आसपास जिला बेमेतरा के ग्राम गुधेली में गणेश ज्वेलर्स में चोरी का अपराध करना कबूल किया. आरोपियों द्वारा उक्त ज्वेलर्स दुकान में गैस कटर से सटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां से 1 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात व मूर्तियां, एक सोने का लाकेट को चेरी करना बताया जिस पर पुलिस चौकी कंडरका में अपराध क्रं. 05/2023 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया था. जिसे आरोपियां द्वारा अपराध को कबूल करने पर कुल मशरूका लगभग 13 लाख 30 हजार को जप्त किया गया. 41(1$4) की कार्रवाई की गई.।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश पटेल, सउनि. उदय सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक जी सिरील, आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा, रामखिलावन सिंहा, रूपेन्द्र वर्मा एवं हेमन्त साहू, सायबर सेल से आदित्य सिंह, अमित सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

 

*आरोपी का नाम, पता अप0क्र0 धारा पूर्व अपराधिक रिकार्ड*

 

1 अजय जैन पिता सुरेश सांखला उम्र 44 साल, पता कोढ़ी खाना बसंतपुर 03/2023 धारा 457,380 भादवि 50 से अधिक मामलो में दुर्ग, बालोद , राजनांदगांव के मामलो में संलिप्त

2 अरूण साहू पिता स्व. श्यामलाल साहू उम्र 34 साल, पता जेवरा सिरसा, थाना जेवरा जिला दुर्ग केतवाली 03/2023 धारा 457,380 भादवि, चौकी जालबांधा, अप0क्र0 67/2022 धारा 457,435 भादवि , चौकी कंडरका 05/2022 धारा 457,380 भादवि, थाना अंडा अप0क्र0 02/23 धारा 379 भादवि कोतवाली ईस्त क्र0 01/23 धारा 41(1$4) जा0फौ0 10 से अधिक मामलो में दुर्ग, बालोद , राजनांदगांव के मामलो में संलिप्त

3 कोमल साहू पिता गणेशु साहू उम्र 22 साल, ग्राम परसदा थाना कुम्हारी, जिला दुर्ग

03/2023 धारा 457,380 भादवि, थाना अंडा अप0क्र0 02/23 धारा 379 भादवि , –

4 चंद्रशेखर सेन पिता देवांनद सेन उम्र 36 साल, ग्राम देवबलोदा, थाना भिलाई -3 जिला दुर्ग

03/2023 धारा 457,380 भादवि, –

5 जागेश्वर साहू पिता मेहर साहू उम्र 28 साल, ग्राम उरला, थाना भिलाई- 3 जिला दुर्ग

जालबांधा, अप0क्र0 67/2022 धारा 457,435 भादवि , चौकी कंडरका 05/2022 धारा 457,380 भादवि, थाना अंडा अप0क्र0 02/23 धारा 379 भादवि ईस्त क्र0 01/23 धारा 41(1$4) जा0फौ0 10 से अधिक मामलो में दुर्ग, बालोद , राजनांदगांव के मामलो में संलिप्त

6 दिलीप दिव्य पिता ललित दिव्य उम्र 25 साल, ग्राम उरला थाना भिलाई- 3 जिला दुर्ग

जालबांधा, अप0क्र0 67/2022 धारा 457,435 भादवि , चौकी कंडरका 05/2022 धारा 457,380 भादवि, ईस्त क्र0 01/23 धारा 41(1$4) जा0फौ0 –

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,