कोरबा: राज्य शासन द्वारा गरीब कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा के उद्देश्य के लिए संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से नित् नये प्रतिभा सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् छात्रा कुमारी अंजना विश्वकर्मा का चयन सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों में हुआ है।
अंजना का डाक टिकट डिजाइन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। छात्रा के डाक टिकट का चयन होना विद्यालय जिले के लिए गौरव का विषय है।डिजाइन डाक टिकट का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने स्कूल प्रिंसिपल समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा एवं उनके परिजनों को बधाई दी है। छात्रा अंजना आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता के लिए निर्धारित पांच थीमों में से थीम रिजॉल्व ऐट 75 के अंतर्गत वाइब्रेंट इंडिया थीम पर स्टाम्प डिजाइन बनाई थी। छात्रा का डाक टिकट डिजाइन उत्कृष्ट होने पर स्टाम्प डिजाइन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भेजी गई है।