ताजा खबरें

युवती ने सहेली पर लगाया शादी का झांसा देने का आरोप।

 

यूपी: झांसी जिले में एक अजीबो गरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. प्यार का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि उसमें से एक लड़की अपना जेंडर चेंज कराकर लड़का बन गई. हैरानी वाली बात ये है कि जिसके प्यार में वो लड़की से लड़का बनी थी, अब वही उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है. मामला अब न्यायालय पहुंच गया है. गौरतलब है कि सना खान नाम की एक लड़की को एक लड़की से ही प्यार हो गया था. अपने प्यार को पाने के लिए उसने दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराया था. उसने अपने ब्रेस्ट हटवा दिए थे. इतना ही नहीं अपनी पहचान भी बदल ली थी. वो सना खान से साहिल खान बन गई थी. जिसके लिए उसने अपनी पहचान बदली, वो लड़की किसी लड़के से प्यार करने लगी।

 

प्यार में मिले धोखे से साहिल खान आहत हो गया. उसने लड़की से मुलाकत की और जीवन भर साथ रहने का वादा याद दिलाया. उसने कहा, “मैं तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गया.” इस बात का उस लड़की पर कोई असर नहीं हुआ. इस पर साहिल ने कई मिन्नतें कीं लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा. यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि वो साथ नहीं रह सकती. अगर दिक्कत है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ. इस बात को सुनकर वह बुरी तरह परेशान हो गया और न्यायालय की शरण ली. फिलहाल ऑपरेशन करा चुकी लड़की फिर से अपनी प्रेमिका को पाना चाहती है. वो चाहती है कि जिसके लिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया वो लड़की उसे मिलनी चाहिए, लेकिन अब ना तो उसकी प्रमिका साथ रहना चाहती है और ना ही उसकी शादी के लिए लड़की के परिजन तैयार हैं ।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal