Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

SHARE:

जशपुर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा लगातार सक्रिय सक्रियता से कार्य करते हुए नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है,

गौरतलब है कि हाइवे पेट्रोल जशपुर 24 घंटे पुलिस लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग करती है।इस दौरान हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा एन एच 43 में यातायात व्यवस्था सुचारू रखते हुए दुर्घटनाओं एवं हाइवे पर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है ,साथ ही दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता रहा है।पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल 102 से अधिक हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।

इसी तारतम्य में दिनांक 23 मार्च 2023 को हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा पेट्रोलिंग दौरान गिरांग मोड़ जशपुर में अपनी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त नईम अंसारी पिता दिलमोहम्मद अंसारी निवासी पुरुलिया बंगाल,हॉल निवासी जशपुर को तत्काल प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया गया। जहाँ घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से सउनि बरन साय,, आरक्षक पवन चौहान, आरक्षक आनंद तिर्की की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

आप को बता दें रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा सक्रियता से हाईवे पेट्रोलिंग को संचालित किया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एवं नजदीकी अस्पताल पहुंचाने हेतु टीम को समय-समय पर गाइडेंस भी दिया जा रहा है

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,