ताजा खबरें

धर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,

 

जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भितघरा में भव्य नवनिर्मित शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आसपास सहित पूरे क्षेत्र में गांव गांव के लोग एक जुट होकर घर घर निमंत्रण दे रहे हैं।

क्षेत्र का यह मंदिर बड़ा ही विशाल मंदिर है और दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जाएगा इस की प्राण प्रतिष्ठा हेतु 7 दिनों तक अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है

आप को बता दें मंदिर निर्माण में इस शिवजी के मंदिर निर्माण में विशेषकर पंचायत के अनवरत रह रहे उपसरपंच अरविंद गुप्ता के अथक प्रयास तन,मन,धन रात दिन एक कर उड़ीसा के कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर रूप दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा में मंदिर निर्माण के सरक्षक माननीय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेंगे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal