ताजा खबरें

CRIME :  नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीते 5 दोनो में 11 पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही,वहीं अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियोें के कब्जे से अवैध शराब भी जप्त,,,,

मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 11 आरोपियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना चिल्फी द्वारा 04 आरोपियों, थाना मुंगेली द्वारा 03 आरोपियों, थाना लोरमी द्वारा 02 आरोपियों, थाना लालपुर द्वारा 01 आरोपी तथा चौकी डिंडौरी द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

CRIME NEWS : महिला संबंधी अपराध पर मुंगेली पुलिस की बड़ी गई कार्यवाही, दो नाबालिग अपहृता को को किया बरामद,नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कबीरधाम से किया गिरफ्तार,,

इसी प्रकार अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री करने वाले दो आरोपियों के विरूध्‍द भी आबकारी एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना जरहागांव द्वारा ग्राम भथरी में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी कार्तिक प्रजापति के कब्जे से 4.1 लीटर अवैध देशी शराब एवं ग्राम धरमपुर में अवैध शराब बिक्री करते आरोपी परमेश्वर साहू के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34-1-क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस की सार्थक पहल,महिला संबंधित अपराधों में कमी लाने के लिए चला रही विशेष अभियान, पुलिस के इस अभियान का धरातल पर दिख रहा असर, लोग पुलिस से जुड़ अपने क्षेत्र में अभियान चलाने की कर रहे अपील,जाने क्या है पुलिस का “उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान”

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal