ताजा खबरें

नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट।

Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत को मौत के घाट उतार दिया है। बता दोनों को पुलिस की मुखबिरी के शक में हत्या की है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार, ताड़मेटला पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा, और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या नक्सलियों ने की है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। यह सभी 10 दिनों तक नक्सलियों के पास थे। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी। ताड़मेटला गांव के ग्रामीणों ने इस घटना की पुष्टि की है। और दोनों मृतकों के शव को लाया गया है।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal