ताजा खबरें

नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत को मौत के घाट उतार दिया है। बता दोनों को पुलिस की मुखबिरी के शक में हत्या की है।

जानकारी के अनुसार, ताड़मेटला पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा, और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या नक्सलियों ने की है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। यह सभी 10 दिनों तक नक्सलियों के पास थे। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी। ताड़मेटला गांव के ग्रामीणों ने इस घटना की पुष्टि की है। और दोनों मृतकों के शव को लाया गया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal