पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों की ली बैठक,लंबित शिकायत, पत्रों के मामले में त्वरित निराकरण के लिए दिये निर्देशज़

 

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा दिये गए सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश

 

 

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा चुनाव के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की मिटिंग ली गई।

 

जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

एवं गुंडा, बदमाशों,निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

अपरधिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

चुनाव सबंधी पत्रों कि जानकारी सभी थाना क्षेत्रों से प्राथमिकता से भेजनेके निर्देश दिये।

 

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, ऑपरेशन मुस्कान, महिला अभिव्यक्ति एवं महिला शिकायतों के संबंध में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

 

पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों को भी वरिष्ठ कार्यालय के लंबित पत्रों एवं अन्य कार्यालय के लंबित पत्रों के मामले में त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गये।

 

उक्त मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,एसडीओपी.कुरुद कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह, उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू.सुश्री नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा,थाना प्रभारी कुरूद निरी. दीपा केंवट,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, सूबेदार रेवती वर्मा,चुनाव सेल प्रभारी,रीडर सहित समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Rashifal