ताजा खबरें

मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात,छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समुदाय जिला बिलासपुर को आबंटित भूमि के लिए जताया आभार।

 

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद इमलीपारा, बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा मौजूद थे।

 

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समुदाय जिला बिलासपुर को आबंटित भूमि में छूट प्रदाय करने का निर्णय लिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्राम्हण समाज ने मुख्यमंत्री को जय मां महामाया देवी पर चढ़ाया हुआ चुनरी और शॉल तथा तांबे का कलश भेंट किया।

 

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला, संरक्षक श्री संजय शर्मा और अपूर्व तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल तिवारी, सहित गणेश शास्त्री, उमाशंकर शर्मा, धर्मेश शर्मा, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्रीमती जयश्री शुक्ला, श्रीमती बीना तिवारी, श्रीमती आरती दुबे, श्रीमती संध्या तिवारी सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal