यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही

SHARE:

 

थाना पामगढ क्षेत्र के निजी स्कूल बसो का फिटनेस जांच की गई, सही नही पायें जाने से 04 बस मालिक/चालको से 24000/रु समन शुल्क लिया गया*

 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नई गाइडलाइन के अनुसार निर्देशों का पालन नहीं करने से पामगढ़ क्षेत्र के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, डीएबी स्कूल एवं विद्या निकेतन निजी स्कूल बसों पर की गई कार्रवाई*

 

मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत जिले में कुल 124 प्रकरण में 83200 रू का समन शुल्क लिया गया*

 

01 व्यक्ति शराब पीकर मोटर सायकल चलाए पाए जाने पर मोटर सायकल को जप्त किया जाकर धारा 185 mv act की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा*

 

मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले बिना लाइसेंस मौके पर कागजात नही रखने एवम अन्य धाराओं के तहत वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही*

 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर थाना / चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई जिसमें *थाना पामगढ क्षेत्र के स्कूलो बसो का फिटनेस जांच की गई, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नई गाइडलाईन* के अनुसार नही पायें जाने से 04 निजी स्कूल बस मालिक/चालको से 24,000/रू तथा अन्य वाहन का 120 प्रकरण में 59,200/रू जुमला प्रकरण 124 में 83200/ रू का समन शुल्क लिया गया है।

 

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ी नही करने मोटर सायकल में तीन सवारी नही चलने हेतु समझाईस दी जा रही हैं।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,