VIDEO : ग्रामीण यात्रिकी विभाग मे फायरिंग,दो ठेकेदारों में पैसे को लेकर हुआ था विवाद,एक ने की हवाई फायरिंग, ठेकेदार पुलिस हिरासत में,,देखिए प्रत्यक्ष दर्शी ने क्या कहा,वही DIG ने कही ये बात,,,,,,

 

छत्तीसगढ़ के जशपुर के ग्रामीण यात्रिकी विभाग मे फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद, मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम,ने फायर करने वाले ठेकेदार और उसके वाहन चालक को पूछताछ के लिए हिरास्त मे ले कर पूछताछ मे जूटी हुई है. घटना, शाम की बताई जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार जिले के दुल्दुला थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी रवीन्द्र गुप्ता और शहर के बिरसामुंडा चौक के निवासी चंदन गुप्ता के बीच, पुराने ले देंन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था. प्रत्यक्ष दरसियों के अनुसार, शाम लगभग 6 बजे के आसपास दोनों ठेकेदार, शहर के दरबारी टोली के पास स्थित ग्रामीण यात्रिकी विभाग मे आमना सामना हो गया. इस पर दोनों ठेकेदार आपस मे भीड़ गए. झगड़े के दौरान दोनों ओर से जम कर लात और घुसे चले. इसी दौरान आरोपी ठेकेदार रविंद्र गुप्ता ने कार से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी. गोली चलते ही, कार्यालय कैम्पस मे अफरा तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगो ने फायर करने वाले ठेकेदार को पकड़ लिया और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर एसएसपी डी रविशंकर सहित पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और ठेकेदार रविंद्र गुप्ता और उसके वाहन चालक को हिरास्त मे लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले को लेकर प्रत्यक्ष दर्शी जिम्मी सोनी ठेकेदार ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में वह अपने किसी काम को लेकर गए हुए थे इस दौरान रविंद्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच विवाद हो रहा था स्थिति मारपीट तक बढ़ चुकी थी इस दौरान बीच बचाव करने वह पहुंचे तभी रविंद्र गुप्ता के द्वारा कार से पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया गया जिसमें किसी को भी चोट नहीं लगी लेकिन पर मौके पर अफरातफरी मच गई,

जशपुर एसएसपी डी रविशंकर ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के परिसर के अंदर दो ठेकेदारो रविंद्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और मारपीट भी हुई, जिसमें से ठेकेदार रविंद्र गुप्ता के द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायर भी किया गया है, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों को हिरासत में लिया गया है और मेडिकल मुलाइज कराया जा रहा है, और नियमानुसार आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

 

Rashifal