ताजा खबरें

Breaking news : जशपुर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी,तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के दिये निर्देश,,

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर,24,सितंबर,2023/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा द्वारा समय-सीमा के विभागीय प्रकरणों का निराकरण समय पर नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वर्तमान स्थिति में आपके पास 53 समय-सीमा प्रकरण लंबित हैं। समय-सीमा की बैठक में बार-बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी आपके द्वारा लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त कृत्य आपके पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता को प्रदर्शित करता है, जो छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है।उक्त संबंध में आप तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Advertisements
Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal