ताजा खबरें

बिलासपुर रेंज के आईजी, कलेक्टर एवं एसपी पहुंचेे अमरटापू तथा लालपुरथाना,कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

 

बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह आज जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमरटापू-मोतिमपुर और लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संभावित दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया और गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisements


आईजी श्री यादव ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बेरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया और पार्किंग, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने कलेक्टर एवं एसपी के साथ पेण्ड्रीतालाब पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, पथरिया एसडीएम  बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal