सरगुजा मोटर सायकल के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से बरामद।

SHARE:

 

 

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26/02/2024 को प्रार्थी संदीप कुमार निवासी भैयाथान हाल मुकाम गांधीनगर, अम्बिकापुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25/02/2024 के शाम स्टेडियम ग्राउण्ड में टहलने के दौरान मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 379 भादवि कायम कर माल मशरूका व आरोपी की पता-तलाश की जा रही थी, दौरान पता-तलाश एवं मुखबीरी सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी रोहित सिंह पावले पिता स्व0 बोधन सिंह पावले, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरपारा, लांद चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा छ0ग0 द्वारा एक संदिग्ध वाहन उपयोग किया जा रहा है, जिसे पकड़कर विस्तृत पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष चोरी गई मोटर सायकल वाहन जप्त कर संबंधित आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेश कुमाऱ, आरक्षक सपन मण्डल, आशिष कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,