एलईडी टीवी चोरी करने वाले वक आरोपी गिरफ्तार, वहीं चोरी का टीवी खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 2 टीवी सहित चोरी की घटना मे प्रयुक्त वाहन भी जप्त,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

 

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती के साथ कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी बसंत कुमार पाठक साकिन सुभाषनगर गांधीनगर दिनांक 11/05/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी होली क्रॉस स्कूल के पीछे स्थित ममता सेल्स फर्म के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम मे मैनेजर का कार्य करता हैं कि पिछले दिनों मे गोदाम मे रखे हुए एलईडी टीवी का स्टॉक मिलान करने पर गोदाम से 02 नग एलईडी टीवी स्टॉक मे कम होना पाया गया कि प्रार्थी द्वारा फर्म मे लगे सीसीटीवी फूटेज चेक करने पर पाया कि एक छोटा हाथी चालक द्वारा ममता सेल्स फर्म मे घुसकर 02 नग एलईडी टीवी निकालकर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 268/24 धारा 457, 380, भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी एवं संदिग्ध वाहन के सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी छोटा हाथी वाहन चालक सुकेश कुमार नायक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुकेश कुमार नायक उम्र 30 वर्ष साकिन तुर्रापानी गांधीनगर स्थाई मुकाम दर्रीपारा कुसमी जिला बलरामपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 18/04/24 कों ममता सेल्स फर्म मे देर रात घुसकर 02 नग एलईडी टीवी चोरी कर छोटा हाथी क्रमांक यूपी/64/ बीटी/7573 से ले जाना स्वीकार किया गया एवं उक्त चोरी किये गए 02 नग एलईडी टीवी मे से 01 नग एलईडी टीवी कों सत्तीपारा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक आदित्य कुमार शर्मा कों बेचना बताया एवं 01 नग एलईडी टीवी कों अपने कब्जे से बरामद कराया, आरोपी के बताये अनुसार मामले मे एलईडी टीवी के खरीददार आरोपी आदित्य कुमार शर्मा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम आदित्य कुमार शर्मा साकिन मिशन चौक अम्बिकापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त चोरी किये 01 नग एलईडी टीवी कों आरोपी से 1500 रुपये मे खरीदना बताया, जो आरोपी के कब्जे से 01 नग चोरी किया गया एलईडी टीवी बरामद किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 नग एलईडी टीवी, घटना मे प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी, एवं 01 नग मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे धारा 411 भा.द.वि. जोड़कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, अरविन्द उपाध्याय, बृजेश राय, अनिल परिहार शामिल रहे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,