जशपुरनगर जिले के कांसाबेल के विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार कांसाबेल के बीईई संजीव सिंह को उनके वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सरगुजा जिले के मेनपाठ के शासकीय उच्चतर विद्यालय कमलपुर में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही दुलदुला के बीईओ मार्टिन खलखो को सरगुजा जिले के बतौली के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल में पदस्थ किया गया है। इस आदेश में कांसाबेल के एबीओ गोपाल राम को कांसाबेल के बीईओ और दुलदुला के एबीओ हेमंत नायक को दुलदुला बीईओ का प्रभार सौंपा गया है।