ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से लगे झारखंड के चार जिलों के लिए अच्छी खबर, जल्द बनने वाली है रेलवे लाइन,,

 झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जल्द ही झारखंड के चार और जिले देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

 

झारखंड के गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा जिले जल्द ही देश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने वाले हैं। इन जिलों में रेलवे लाइन बिछाने की पहल कुछ समय पहले शुरू हुई थी और अब झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (JRIDCL) ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट भारतीय रेलवे को भी भेज दी गई है। ये चारों जिले रांची रेलवे मंडल का हिस्सा होंगे। इन जिलों में अब तक कोई रेलवे लाइन नहीं है।

 

भारतीय रेलवे ने गुमला, खूंटी, सिमडेगा जिले को पहले से मौजूद रांची-लोहदरगा रेलवे लाइन से जोड़ने की योजना बनाई है। वहीं, चतरा जिले को रांची हजारीबाग रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की रिपोर्ट को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और उसे स्वीकृति के लिए भारतीय रेलवे के पास भेज दिया गया है।

 

कहां-कितनी लंबी पटरी बिछाई जाएगी?

 

रेल मंत्रालय से डीपीआर को स्वीकृति मिलने पर पूरी योजना का डीपीआर बनाया जाएगा। इसके बाद टेंडर पास होंगे और रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को जल्द ही रेल के सफर का आनंद नहीं मिलेगा। लोगों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार लोहदरगा से गुमला 55 किलोमीटर, गुमला से सिमडोगा 43 किलोमीटर हटिया से खूंटी 20 किलोमीटर और हजारीबाद से चतरा के लिए 42 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का प्लान है।

 

जरूरी है रेल नेटवर्क

 

झारखंड के जिन जिलों में अब तक रेल नेटवर्क नहीं पहुंचा है। ऐले जिले आज भी विकास को तरस रहे हैं। सड़कों की खराब हालत के चलते यहां वाहनों के आने-जाने में भी परेशानी होती है। रेल नेटवर्क बनने से यहां आधुनिक चीजें पहुंचेंगी और यहां बनने वाली चीजें कम दाम पर ग्राहकों तक पहुंचाई जा सकेंगी। फिलहाल सिमडेगा जिले में रहने वाले लोग ओडिशा जाकर ट्रेन पकड़ते हैं। उन्हें राउरकेला से रिजर्वेशन कराना पड़ता है। अन्य जगहों पर जाने के लिए ये लोग रांची तक भी आते हैं। गुमला, खूंटी और चलतरा के लोग भी बस या अन्य साधन के जरिए लंबी दूरी तय कर नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंच पाते हैं।

Rashifal