ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ का भव्य मिलन समारोह संपन्न, डॉ रक्षित बोले पेंशनरों के हितों की रक्षा संघ का कर्तव्य – 

Advertisements
Advertisements

जशपुर। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ, जशपुर जिले की मिलन समारोह का आयोजन कांसाबेल के मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष डॉ. जे.आर. यादव ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की।

Advertisements

बैठक में उपस्थित सभी पेंशनरों का चंदन टीका एवं बैंच लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद डॉ. यादव ने संघ द्वारा पिछले वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी दी और पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

संघ ने रखीं प्रमुख मांगें

इस बैठक में जिले के सभी विकासखंडों से आए पेंशनरों ने सरकार को उनकी प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया। संघ ने शासन से निम्नलिखित मांगें रखीं:

  • पेंशनर भवन का निर्माण – चूंकि जिला मुख्यालय कांसाबेल में स्थित है और भूमि उपलब्ध है, इसलिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी जाए।
  • लंबित महंगाई भत्ता (DA) प्रदान किया जाए – पेंशनरों का तीन प्रतिशत डीए तत्काल स्वीकृत किया जाए।
  • वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं मिले – पेंशनरों को रेलवे और बस में यात्रा रियायत दी जाए।
  • पुलिस कैंटीन में छूट – पेंशनरों को परिचय पत्र बनाकर वस्तुओं पर छूट का लाभ दिया जाए।

संघ की सक्रियता और भविष्य की योजना

संघ के उपाध्यक्ष डॉ. विजय रक्षित ने कहा कि पेंशनरों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना संघ का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है कि तीन पीढ़ियां एक साथ इस समारोह में उपस्थित हुई हैं। मैं छत्तीसगढ़ शासन और जिला कलेक्टर रोहित व्यास को धन्यवाद देता हूं, जिनके प्रयासों से सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारियों को आवश्यक प्राधिकार पत्र एवं सुविधाएं मिल रही हैं।”

डॉ. रक्षित ने सुझाव दिया कि प्रत्येक विकासखंड में मासिक मिलन समारोह आयोजित किए जाएं, जिससे पेंशनरों की समस्याओं का समाधान हो सके और उनमें नई ऊर्जा का संचार हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जशपुर मुख्यालय में रहकर पेंशनरों की हर समस्या के समाधान हेतु प्रशासन से समन्वय स्थापित करेंगे।

महत्वपूर्ण निर्णय

मिलन समारोह में सर्वसम्मति से कुछ अहम निर्णय लिए गए:

  1. सभी विकासखंडों में सदस्यता अभियान तेज किया जाए।
  2. हर माह निश्चित तिथि पर संघ की बैठक आयोजित हो।
  3. संघ के पास एक निश्चित धनराशि उपलब्ध रहे, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सदस्यों की सहायता की जा सके।
  4. संघ के कार्यालय के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  5. सभी विकासखंडों में पेंशनरों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए WhatsApp ग्रुप बनाया जाए।

बैठक में विभिन्न विकासखंडों के अध्यक्ष, संघ के पदाधिकारी एवं लगभग 300 पेंशनर्स उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व शिक्षक श्री बेहरा ने किया।

Advertisements

Rashifal