ताजा खबरें

ब्रेकिंग : पति की मौत का राज़ खुला: पत्नी ही निकली कातिल, शराब की लत ने लील लिया जीवन,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!

Advertisements
Advertisements

जशपुर। बड़ा कोरंजा गांव में मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, तो जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था। मृतक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी। शराब की लत से परेशान पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisements

कैसे हुआ खुलासा?

16 मार्च 2025 को जशपुर कोतवाली में मृतक के बेटे स्वदीप मिंज (25 वर्ष) ने अपने पिता बीरबल मिंज (52 वर्ष) की संदिग्ध मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पिता का शव गांव के सेमरन टोप्पो के घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा था।

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि मृतक बीरबल मिंज शराब का आदी था। वह अक्सर घर के धान को चुराकर बेच देता था और शराब पीने के बाद कहीं भी सो जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि घटना वाली रात बीरबल और उसकी पत्नी सुसैना मिंज (50 वर्ष) के बीच झगड़ा हुआ था।

गुस्से में लिया जानलेवा फैसला

शुरुआत में सुसैना पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

उसने बताया कि बीरबल की शराब की लत से वह तंग आ चुकी थी। जब उसने देखा कि उसका पति फिर से धान बेचकर शराब पीने के बाद गांव में नशे में धुत पड़ा है, तो उसका गुस्सा फूट पड़ा। आवेश में आकर उसने वहीं पड़े लकड़ी के डंडे से उसके सिर और हाथ पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुसैना मिंज को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। उसके खिलाफ बी.एन.एस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा,
“महिला अपने पति की शराब की लत से परेशान थी और गुस्से में उसने हत्या कर दी। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।”

शराब की लत ने छीन लिया परिवार का सुख!

यह मामला सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि शराब की लत ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। एक पत्नी जिसने अपने पति के साथ पूरा जीवन बिताया, वही उसकी मौत की वजह बन गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

Advertisements

Rashifal