डोंगरीडीह हत्याकांड: पारिवारिक कलह और अवैध संबंधों की शंका में 14 वर्षीय बालक की हत्या, 48 घंटे में छह आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के थाना लवन क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। 14 वर्षीय बालक की हत्या में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन अपचारी बालक भी शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ कि बालक की हत्या के लिए ₹50,000 की सुपारी दी गई थी। इस जघन्य अपराध की मुख्य साजिशकर्ता मृतक की सौतेली मां और सगी चाची हैं। पारिवारिक कलह और अवैध संबंधों की शंका इस हत्या का मुख्य कारण बना।

हत्या की साजिश और घटना का विवरण

दिनांक 01 अप्रैल 2025 को ग्राम डोंगरीडीह में महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव के निरीक्षण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि बालक की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

गहन जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और हिरासत में लिए गए गोविंदा कोसले, मोंगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे एवं तीन अपचारी बालकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और उसकी सगी चाची मोंगरा धृतलहरे ने मिलकर बालक की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने इस कार्य के लिए ग्राम सरखोर निवासी गोविंदा कोसले को ₹50,000 की सुपारी दी थी। हत्या की योजना के तहत, मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया और योजना को अंजाम देने के लिए तीन नाबालिगों को भी शामिल किया गया।

हत्या का क्रूरतम अंजाम

30 मार्च 2025 की रात लगभग 8:00 बजे, आरोपी बालक को बहाने से मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी के किनारे ले गए। वहां पहले से तैयार योजना के तहत, बेल्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को रेत में दफना दिया गया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

हत्या का कारण: पारिवारिक कलह और अवैध संबंधों की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के पिता की दो पत्नियाँ थीं। मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे को उसकी सौतन दुर्गा धृतलहरे द्वारा ताने दिए जाते थे कि वह मृतक की देखभाल नहीं करती। इसके अलावा, मृतक की चाची मोंगरा धृतलहरे के अवैध संबंधों को लेकर भी परिवार में विवाद था। इन्हीं कारणों से दोनों महिलाओं ने बालक को रास्ते से हटाने की साजिश रचकर उसकी हत्या करवा दी।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. गोविंदा कोसले (27 वर्ष) – ग्राम सरखोर, थाना लवन
  2. मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष) – ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन
  3. मीना धृतलहरे (31 वर्ष) – ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन
  4. तीन अपचारी बालक (नाम गोपनीय)

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा,
“यह एक बेहद दुखद और गंभीर मामला था, जिसे हमारी टीम ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। आरोपी कोई भी हो, कानून से बच नहीं सकता। इस केस में मुख्य षड्यंत्रकर्ता मृतक की सौतेली मां और चाची थीं, जिन्होंने लालच और आपसी रंजिश में इस नाबालिग की हत्या करवा दी। हम अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे और आगे भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुलासा

थाना लवन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस जघन्य अपराध के खुलासे में शामिल टीम को बधाई दी है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,