ताजा खबरें

कोटपा एक्ट के प्रावधानों को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,जिले के थाना प्रभारी एवं विवेचक हुए कार्यशाला में सम्मिलित,कोटपा अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराएं, ई सिगरेट,हुक्काबार,टोबेको मॉनिटरिंग एप के संबंध में दी गई जानकारी, विस्तार से पढ़े।

 

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले के विवेचकों के लिये तम्बाकू के उपयोग एवं विक्रय के नियंत्रण तथा कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों पर 02 दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

◾ कार्यशाला में कोटपा अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराएं, ई सिगरेट, हुक्काबार , टोबेको मॉनिटरिंग एप के संबंध में दी गई जानकारी।

◾ तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक बिलासपुर संजय नामदेव एवं जिला अस्पताल मुंगेली के साईकोलॉजिस्ट ओम प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी

◼️जिले के थाना प्रभारी एवं विवेचक कार्यशाला में हुए सम्मिलित।


द प्राइम न्यूज़ मुंगेली : पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा तम्बाकू के उपयोग एवं विक्रय के नियंत्रण तथा कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों की जानकारी हेतु जिले के विवेचकों के लिये 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में कार्यशाला का 27 फरवरी 2023 को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक संजय नामदेव एवं जिला अस्पताल मुंगेली के साईकोलॉजिस्ट ओम प्रकाश द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद तथा कोटपा एक्ट अधिनियम 2003 की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी दी गई। जिसमें कोटपा अधिनियम की धारा 4 के तहत सार्वजनकि स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध एवं उसके उल्लंधन पर कार्यवाही, धारा 05 के तहत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध तथा उल्लंघन पर कार्यवाही, धारा 06 के तहत नाबालिकों एव शैक्षणिक संस्थानाओं के आसपास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध तथा उल्लंघन पर कार्यवाही, धारा 07,08 एवं 10 के तहत बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध तथा उत्पादों पर 85 प्रतिशत भाग पर चित्रात्मक चेतावनी की अनिवार्यता तथा उल्लंघन पर दण्ड के प्रावधानों को बताया गया, साथ ही ई-सिगरेट अधिनियम 2019 के संबंध में जानकारी दी कि, किस तरह से काम करता है, उसके नुकसान, संस्थानों जहां ई-सिगरेट उपलब्ध होते हैं की जानकारी देते हुए बताया कि ई सिगरेट छत्तसीगढ़ राज्य में बैन है जिसका क्रय-विक्रय छत्तीसगढ में नहीं किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हुक्काबार बैन के लिये छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संशोधित कोटपा अधिनियम 2021 के प्रावधानों, एवं टोबेको मॉनिटरिंग एप के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी। इसके साथ ही थाना-चौकी क्षेत्र को नशामुक्‍त बनाने के लिये कोटपा अधिनियम एवं उसके नुकसान के संबंध में निर्देश चस्‍पा करने हेतु पोस्‍टर का विरतण किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय साधना सिंह, निरीक्षक केसर पराग ,प्रमोद डनसेना, उनि राजकुमार साहू, अमित कौशिक, विरेन्द्र क्षत्रिय, सउनि विजय सिंह राजपूत, सुशील बंछोर एवं अन्य थाना प्रभारी तथा विवेचकगण सम्मिलित हुए।

बिलासपुर आईजी ने किया मुंगेली रक्षित केन्द्र,पुलिस अधीक्षक कार्यवाही सहित सिटी कोतवाली का निरीक्षण, ली परेड़ की स्लामी, पुलिस के जागरूकता अभियान उड़ान सामर्थ्य का हौसले की उड़ान का किया शुभारंभ,उड़ान रथ को हरी झंडी दिखाकर किये रवाना, वहीं बज्जर मुंगेली अभियान के बच्चो ने मलखंब,सिलंबम, सहित कराते की दी प्रस्तुत किए।

CG CRIME : नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब बेचते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे,वहीं 2 दिनों में सावर्जनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर हुई वैधानिक कार्यवाही।

Breaking news : करोडों रुपये की ठगी के मामले में चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अब तक आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे,,,

संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने काॅल सेंटर का किया निरीक्षण,कॉल सेंटर में अब तक 1772 प्रकरण हुए निराकृत।

 

 

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal