ताजा खबरें

गौ हत्या के विरोध में गोरिया में रैली सहित आमसभा का हुआ आयोजन, प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने कहा धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़खानी करेंगे वे बक्शे नहीं जायेंगे,,,

[avatar /]

द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले के गोरिया गांव में गौ हत्या के विरोध में रैली व आम सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सभा को संबोधित करते हुऐअक्रोशित नज़र आये। उन्होंने सनातन धर्म में वर्णित गौ हत्यारों को मिलने वाली सजा का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी गौ हत्यारा होता है उसे घोर नर्क मिलता है जो मृत्यु से भी भयावह होती है।सनातन धर्मावलंबियों का दायित्व है कि वे अपनी जान देकर भी गौ की रक्षा करें।उन्होंने गौ हत्यारों को साफ शब्दों में कहा जो भी हमारे धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़खानी करेंगे वे बक्शे नहीं जायेंगे।गौ हत्यारों को खुली चेतावनी देते हुए उन्हें आगाह किया अब भी वक्त है सुधर जाओ वरना सुधार दिए जाओगे।

इस दोरान जामडी पाटेश्वर धाम को तोड़ने की धमकी पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा विधर्मियों के एजेंट बाजार में जो धमकी दे रहे हैं वे याद रखें ।धर्मांतरण का खेल अब इस देश में नहीं चलेगा। धर्मांतरण में लिप्त लोगों का पर्दाफाश होगा और विरोध भी।धर्मांतरण को समूल नष्ट किया जाएगा और उनके एजेंटो को सबक सिखाई जाएगी।

उन्होंने संत बालक दास जी के बारे में दुष्प्रचार करने वालों को आगाह करते कहा कि संतों का अपमान विधर्मियो की एक सोची समझी रणनीति है धर्मांतरण के विरुद्ध कमर कसने वाले संत जिन्होंने विधर्मियों के नाक में दम कर रखा है उनके विरुद्ध ऐसी साजिश आम बात है परंतु सनातन धर्मावलंबियों का कर्तव्य है कि उनकी सुरक्षा एवं सम्मान को चोट पहुंचाने वालों को सबक सिखाए।प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ललकारते हुए कहा हमारे संतों की ओर जो उंगली उठेगी उनके बाजू उखाड़ लिए जायेंगे।उन्होंने सारे हिंदू संगठन को साथ मिलकर इसका विरोध करने का आह्वान किया।

Rashifal