ताजा खबरें

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशेष : खूबसूरती की झलक,फोटोग्राफर अमित सोनी के कैमरे से………..

 

विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फांस में हुई थी। इसके पीछे की कहानी कुछ यूं है कि उस समय एक फोटोग्राफी प्रक्रिया की घोषणा की गई थी,
जिसे डॉगोरोटाइप प्रक्रिया कहा जाता है और इसी प्रक्रिया को दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है। फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने इसका आविष्कार किया था। इसके बाद 19 अगस्त, 1839 को फांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की और उसका पेटेंट हासिल किया। यही वो दिन है, जिसे हमेशा याद रखने के लिए हर साल 19 अगस्त को ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ यानी’ विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के जशपुर के प्रमुख फोटोग्राफर अमित सोनी द्वारा खींची गयी तस्वीरों को देखकर लगता है कि अभी ये बोल पड़ेंगी..! कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और ये बात अमित सोनी ने सच कर दिखाया है। उन्होंने बचपन के शौक को ही अपना प्रोफेशन बनाया है, देखिए कुछ झलक उनके नज़रों और कैमरे के लेंस से

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal