ताजा खबरें

सायना महाविद्यालय कटनी में 18 मार्च को होगा विशाल रोजगार मेले का आयोजन,देश की प्रतिष्ठित कंपनियों की रहेगी मौजूदगी।

 

द प्राइम न्यूज़ कटनी : सायना इटरनेशनल कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 18.मार्च.2023 को किया जा रहा है जो सायना महाविद्यालय परिसर झिंझरी कटनी में आयोजित होगा। सायना महाविद्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेला जो कि पूर्व मे भी देश की प्रतिष्ठित कंपनीज व विभिन्न सेक्टर्स के प्रतिनिधियो द्वारा हजारों युवक/युवतियों को चयन कर रोजगार दे चुके है। प्रत्येक वर्ष रोजगार मेले का आयोजन आयोजित किया जाता रहा है किन्तु कोरोना काल में यह आयोजन संभव नही हो था, कोरोना काल के पश्चात यह पहला अवसर है जहॉ संपूर्ण कटनी जिले के बेरोजगार लोगों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई थी। कल भी अपंजीक्रत युवक/युवतियॉ तत्काल पंजीयन करा सकते हैं। इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनीज जैसे- ग्लोबल ऑटोटेक, शिववशक्ति बायोटेक, बजाज आलॉइंस, आनंदा इम्पीरियल होटल, बंधन बैंक, कैरियर 4 यू, क्रोमवेल इंजीनियरिंग लिमिटेड, महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज,ग्रेंड मेरीडियन होटल, महिन्द्रा, प्रिकॉल लिमिटेड, राधे मशीन लिमिटेड, ला क्लासिक होटल, आरएसबी ट्रांसमिशन, सायना इटरनेशनल स्कूल, आनंद माइनिंग, ज्यॉमिन आइरन मेनुफेक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, सुशील शर्मा एण्ड कंपनी, लाइटेज, मुंजल सोवा लिमिटेड, पेसेफिक, आदि प्रतिष्ठित सेक्टर्स के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। सायना महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष रोजगार मेला का आयोजन कर हजारों बेरोजगार युवाओं को उनका रोजगार स्थापित करने में सहायक रहा है। जिलेभर के बेरोजगार युवक/युवतियॉ पहुॅचकर अपने रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal