ताजा खबरें

भोपाल भाग रहे शादीशुदा प्रेमी को स्टेशन पर जमकर पीटा।

 

बिहार: के जमुई जिले में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी पहले से शादीशुदा है। और उसका एक साल का बच्चा भी है। खुलासे के बाद पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसकी प्रेमिका ने खूब हंगामा मचाया। दरअसल, जितेंद्र की दो साल पहले दौलती देवी से शादी हुई थी, जिससे एक एक साल का बच्चा भी है। शादीशुदा होने के बावजूद जितेंद्र 8 महीने पहले मनीषा के प्यार में पड़ गया। दोनों ने शादी का प्लान बनाया और भागने के लिए झाझा रेलवे स्टेशन पहुंच गए। लेकिन, प्रेमिका के परिजनों को इसकी खबर लग गई। वो स्टेशन पहुंचे और प्रेमी जितेंद्र को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद मामला थाने पहुंचा गया।

 

 

जानकारी के अनुसार जितेंद्र झाझा थाना क्षेत्र के चाय पंचायत के लोगाय गांव का रहने वाला है। वह भोपाल में एक गुटखा कंपनी में काम करता है। 8 महीने पहले दुर्गा पूजा मेले में खैरा गांव की लड़की मनीषा से उसकी मुलाकात हुई। दोनों ने एक-दूसरे से अपना नंबर शेयर किया। फिर दोनों घंटों घंटों बात करने लगे। और फिर दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया।

 

भागने से पहले पकड़े गए दोनों

शादी के लिए जितेंद्र और मनीषा ने तैयारी की और परिजनों को बिना बताए भोपाल भागने के लिए झाझा स्टेशन पहुंच गए। मनीषा के परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो तुरंत स्टेशन पहुंचे और दोनों को भागने से पहले पकड़ लिया। मनीषा के परिजनों ने इस दौरान युवक जितेंद्र की जमकर पिटाई की और उसे लेकर झाझा थाने पहुंचे।

 

प्रेमिका अपने घर जाने को तैयार नहीं

थाना में पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन, मनीषा अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद झाझा पुलिस ने मामला संबंधित खैरा थाना को सौंप दिया। वहां पहुंचने पर भी प्रेमिका ने खूब हंगामा मचाया। वो हल हाल में शादीशुदा प्रेमी जितेंद्र के साथ ही रहना चाहती है। प्रेमिका ने कहा कि अगर वह जेल जाएगा तो वह भी साथ जेल जाएगी।

 

पुलिस केस होने के बाद जितेंद्र प्यार से मुकरने लगा। इधर खैरा थानाध्यक्ष ने इस मामले में बताया कि लड़की के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में आगे की करवाई कर रही है।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal

Skip to content