ताजा खबरें

पंडरीपानी के बहुचर्चित जमीन विवाद में आया नया मोड़,भू स्वामी ने शिकायतकर्ताओं को दे दी ऐसी चुनौती,कसमकस के बीच,इस कारण से अटक गई राजस्व विभाग की जांच

Advertisements
Advertisements

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के पंडरीपानी में चल रहे जमीन विवाद में नया मोड़ आया है। जमीन को घास जमीन बताते हुए,स्थानीय लोगों द्वारा यहां के एसडीएम और तहसीलदार से की गई शिकायत पर जब मामले की जांच शुरू हुई तो नई कहानी निकल कर सामने आई है। तहसीलदार द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में जमीन के सरकारी होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके बाद आक्रामक रूख् अपनाते हुए भू स्वामी अनुप गुप्ता ने पलटवार करते हुए गलत शिकायत कर,बेवजह परेशान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। आप को बता दे कि विगत कुछ दिनों से फरसाबहार के सरपंच अरुण खलखो एवं ग्रामीणों ने शिकायत में पंडरीपानी के व्यापारी अनूप गुप्ता के निर्माणाधीन मकान को अवैध बताते हुए,शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं का दावा था कि खसरा नंबर 158 की जमीन सरकारी है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए थे। माहौल को गर्माता देख पुलिस व स्थानिय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जांच का भरोसा उन्हें दिया था। तहसीलदार फरसाबहार द्वारा इस मामले में अब तक की गई जांच में खसरा क्रमांक 158 की जमीन,जिसे शिकायतकर्ताओ ने सरकारी जमीन होने का दावा किया है,वह थाना की बगल वाली जमीन है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि राजस्व विभाग के आनलाइन रिकार्ड में कुछ खसरा नम्बर की एंट्री नहीं हो पाई है। अब अधिकारी,रिकार्ड दुरूस्त होने के बाद,जांच की बात कह रहें हैं। बहरहाल,प्रारंभिक जांच के बाद भू स्वामी अनूप गुप्ता का कहना है कि गांधी चौक से बनगांव की बन रही सड़क के दोनों तरफ की जमीन उनका निजी जमीन हैै। इस जमीन का सीमाकंन,राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। उन्होनें बेवजह उपजे इस विवाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनके निर्माणाधीन मकान की जमीन सरकारी होगी तो वे बिना किसी प्रक्रिया के जमीन छोड़ने के लिए सहमत हैं,लेकिन नीजि जमीन की पुष्टि होने पर बेवजह शारीरिक व मानसिक रूप से परेसान करने वालो के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेगें। भू स्वामी और स्थानीय रहवासियों के बीच उपजा यह जमीन विवाद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। इस पर सबकी नजरें टीकी हुई है।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal