जाजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार को चौकी प्रभारी श्रीमती रीना नीलम कुजुर द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय सरखो जाकर हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को पोक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट,साइबर क्राइम एवं बच्चों को नशे से दूर रहने,नशा पान के दुष्प्रभाव के बारे में बताकर जागरूक किया गया। नाबालिक बच्चों के अपहरण के संबंध में प्रोजेक्टर लगाकर शॉर्ट मूवी दिखा कर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।
साथ ही एनएसएस कैंप औराई कला मैं जाकर कैंप में आई लड़कियों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया
उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक रीना नीलम कुजुर के साथ स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूली छात्र/छात्रों सहित लगभग 100- 120 लोग उपस्थित रहे।
