Accident: 3 दोस्तों की मौत, बाइक के साथ ट्रक की चपेट में आए तीनों।

 

छत्तीसगढ़ के नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में जोरदार सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। मृतकों में अंबागढ़ चौकी विकासखंड के चिखली गांव के सचिव भी शामिल है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने अंबागढ़ चौकी, चिल्हाटी स्टेट हाईवे के मुजाल गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीनों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों मृतकों के शरीर अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया।

 

बताया गया कि, रमेश श्रीवास्तव ग्राम पंचायत सचिव के पद पर डोंगरगांव विकासखंड के मनेरी ग्राम पंचायत में पदस्थ थे इसके साथ ही मृतक उदयलाल, महराज साय आपस में दोस्त हैं, जो एक साथ मोटरसाइकिल में किसी काम को लेकर चिल्हाटी गए हुए थे और वहां से वापसी के दौरान भीषण हादसे का शिकार हो गए। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से तीनों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal