ताजा खबरें

सरगुजा मोटर सायकल के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से बरामद।

Advertisements
Advertisements

 

 

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26/02/2024 को प्रार्थी संदीप कुमार निवासी भैयाथान हाल मुकाम गांधीनगर, अम्बिकापुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25/02/2024 के शाम स्टेडियम ग्राउण्ड में टहलने के दौरान मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 379 भादवि कायम कर माल मशरूका व आरोपी की पता-तलाश की जा रही थी, दौरान पता-तलाश एवं मुखबीरी सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी रोहित सिंह पावले पिता स्व0 बोधन सिंह पावले, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरपारा, लांद चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा छ0ग0 द्वारा एक संदिग्ध वाहन उपयोग किया जा रहा है, जिसे पकड़कर विस्तृत पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष चोरी गई मोटर सायकल वाहन जप्त कर संबंधित आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Advertisements

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेश कुमाऱ, आरक्षक सपन मण्डल, आशिष कुमार शामिल रहे।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal