Accused arrested with illegal Mahua liquor :अवैध देशी महुआ शराब बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास से 10 लीटर से अधिक महुआ शराब जप्त, बेचने के नियत से बनाकर रखा था शराब,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : हाथ भट्टी से बनी देसी महुआ शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 12 लीटर अवैध महुआ शराब पुलिस ने जप्त की है, मामला जिले के दोकडा चौकी क्षेत्र का,

पुलिस से मिली मामले की जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम बांसबहार निवासी कृष्णा राम अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में हाथ भट्ठी से बना हुआ महुआ शराब को विक्रय करने हेतु रखा है, इस सूचना पर तत्काल चौकी दोकड़ा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर कृष्णा राम से महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लिया गया, पुलिस की तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक डिब्बा में रखा 12 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1200 मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, एवं प्रकरण के आरोपीको धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कृष्णा राम उम्र 33 वर्ष निवासी बांसबहार चौकी दोकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, अवैध शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. आभाष मिंज, आर.अलेकसियुस तिग्गा, आर मुकेश कुमार, आर. प्रकाश मिंज, म.आर रष्मि तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal