ताजा खबरें

रेत का माफियाओं पर एक्शन अधिकारी, अवैध उत्खनन की जगह पहुंच कर किया सामान जब्त।

Advertisements
Advertisements

राजिम: छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की हाई लेवल मीटिंग ली थी. जिसके बाद प्रदेश में हो रहे अपराध और अवैध कामों को लेकर अधिकारीयों को फटकार भी लगाई थी. अब ऐसे में राजिम से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि प्रशासन अब रेट माफियाओं को लेकर एक्शन मोड में नजर आरही है.

Advertisements

वही राजिम में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 2 चैन माउंटेन और दो हाइवा जब्त किया गया है. ये कार्रवाई राजिम के तर्रा रेत खदान में की गई है. लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है

जिसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी. कलेक्टर के सख्त रवैये को देखते हुए जिला खनिज अधिकारी ने रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो चैन माउंटेन और दो हाइवा को जब्त किया है।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal