सट्टा खेलने वाले आरोपी कुष्णा कुमार साहू के विरूद्ध भी गई छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही।
जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम बीजातराई में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी धनकुमार बर्मन के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब एवं थाना मुंगेली द्वारा लोरमी तिराहा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी अनिल मसीह के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार चौकी डिंडौराी द्वारा मुखबिरों की सूचना पर दुर्गा मंच चौक के पास दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी कृष्ण कुमार साहू के कब्जे से 750/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4क के तहत कार्यवाही की गई है।