अपर कलेक्टर लवीना पाण्डेय ने बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण किया,बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के दिए निर्देश

जशपुर: अपर कलेक्टर लवीना पांडे ने गर्ल्स पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल दुलदुला का निरीक्षण किया गया, हॉस्टल की अपनी बिल्डिंग निर्माण होने से पुराने जनपद ऑफिस बिल्डिंग में संचालित है‌ हास्टल अधिक्षिका द्वारा साफ सफाई समुचित करवाई जा रही है। शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया., चालू हालत में पाया गया. कुछ दवाएं पूर्व में दी गई थी सभी वैलिड डेट में थी, एक्सपायरी के खराब उनका प्रयोग नहीं करने सख्त निर्देशित किया गया। स्वस्थ तन स्वस्थ मन के तहत बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टरों को फोन कर मंगलवार तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतू निर्देशित किया गया।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal