शहीद हुए प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा के गमी कार्यक्रम में शामिल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर व अपर कलेक्टर,शहीद को श्रद्धांजलि की अर्पित,उनके पुत्र को जिला पुलिस बल में बाल आरक्षक के पद पर दिया गया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

जशपुर 26 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों द्वारा आई ई डी ब्लास्ट में जशपुर जिले के ग्राम बाह्मानपुरा,पोस्ट पोरतेंगा निवासी प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) शहीद हो गए थे। जिनका आज दिनांक 21-05-23 को उनके ग्राम बाह्मानपुरा में गमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,

छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस की सार्थक पहल,महिला संबंधित अपराधों में कमी लाने के लिए चला रही विशेष अभियान, पुलिस के इस अभियान का धरातल पर दिख रहा असर, लोग पुलिस से जुड़ अपने क्षेत्र में अभियान चलाने की कर रहे अपील,जाने क्या है पुलिस का “उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान”

जिनमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप, अपर कलेक्टर जशपुर आई एल ठाकुर, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन व चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक ललित नेगी द्वारा सम्मिलित होकर शहीद प्रधान आरक्षक के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक स्व संजय लकड़ा के पुत्र शाहील लकड़ा को जिला पुलिस बल जशपुर में बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया।शहीद परिजनों के द्वारा शहीद स्मारक बनाने की मांग करने पर अपर कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम सभा से प्रस्ताव पास कर जनपद में भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया,जिससे कि यथा शीघ्र शहीद स्मारक का निर्माण कराया जा सके। इस अवसर पर शहीद की पत्नी व पुत्री भी उपस्थित रहे।

——000——

Rashifal