जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। शासकीय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर के जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष एवं जशपुर विधायक विनय भगत का आगमन हुआ। महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान से प्राप्त राशि से महाविद्यालय में निमार्ण कार्य चल रहा है,कार्य के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। उपस्थित छात्र-छात्राओं से भी बातचीत करके समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने उन्हें इस बात पर बधाई दी कि आपके प्रयास से शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में बी ए के छात्र छात्र-छात्राओं को विधि विषय वैकल्पिक विषय के रूप में अध्ययन करने की सुविधा प्राप्त हुई है। साथ ही महाविद्यालय में वर्तमान में संचालित गतिविधियों के संबंध में प्राचार्य डॉ विजय रक्षित से जानकारी ली। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय की आवश्यकताओं के संबंध में माननीय विधायक को जानकारी प्रदान किया।
विधायक विनय भगत ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थित नव- संकल्प शिक्षण संस्थान मैं अध्ययन कर रहे प्रतिभागियों को भी संबोधित किया वर्तमान में नव- संकल्प शिक्षण संस्थान में मंडी निरीक्षक पीएससी प्रारंभिक एवं सेना के विभिन्न पदों की परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है ।प्रतियोगी परीक्षार्थियों के सम्मुख विधायक विनय भगत संबोधित करते हुए कहा कि वह भी आईएएस एवं पीएससी की तैयारी कर रहे थे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को पढाई के तरीके नव ग्रहों के सूत्र इत्यादि टिप्स की जानकारी दी। प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी बरतते हुए परेशानियों एवं असफलताओं से भी ना घबरा कर बेहतर मैनेजमेंट के द्वारा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया साथ ही नव संकल्प में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित प्रतिभागियों के संबंध में बताया कि मैंने उन्हें बधाई दी एवं पुरस्कृत भी किया है।उन्होंने कहा कि आप भी अपने लक्ष्य में सफल होकर अपने संस्था प्राचार्य एवं जशपुर राज्य के सम्मान में वृद्धि करें। महाविद्यालय एवं नव संकल्प प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने उन्हें संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया ,इस अवसर पर मनोरा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संजीव भगत एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज चौरसिया उपस्थित थे ,सम्बोधन के उपरांत प्रतिभागियों
को उत्साहवर्धन के लिए पेन एवम चॉकलेट भी विधायक महोदय ने प्रदान किये।