ताजा खबरें

बिरनपुर कांड के बाद. सीएम बघेल की सामने आई तल्खी मीडिया के सामने दी यह बड़ी चेतावनी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तल्ख तेवर सामने आया है। बिरनपुर कांड को लेकर सीएम बघेल ने परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, तो हिंसा भड़काने वालों को स्पष्ट तौर पर चेताया भी है। सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए बिरनपुर हादसे की चिंगारी को भ​ड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

छत्तीसगढ़ का बिरनपुर कांड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मामूली से विवाद पर गांव के एक युवक की हत्या, उसके बाद चार दिनों तक तनाव के बाद बुधवार को भले ही शांति समिति की बैठक हुई, प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद गांव के लोगों ने गांव में फैले तनाव को समाप्त कर शांतिपूर्ण तरीके से रहने पर सहमति जता दी है, लेकिन आंच पूरी तरह से ठंडी नहीं हुई है।

 

मुख्यमंत्री बघेल ने मृतक युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया है, तो परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और सहायता के तौर पर 10 लाख दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है, तो वहीं उन्होंने हिंसा भड़काने में शामिल लोगों को चेताया भी है।

 

 

मुख्यमंत्री ने इस हिंसा के जवाबदारी तय करने की बात सार्वजनिक तौर पर की है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है कि सबकी सोशल मीडिया पोस्ट की जाँच हो रही है। जिसने भी दंगा भड़काने और माहौल ख़राब करने की कोशिश की होगी, उन सब पर क़ानूनी कार्रवाई होगी।

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal