अतीक और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी अरुण, सनी और लवलेश का आपराधिक रिकाॅर्ड है। अरुण हत्या के एक मामले में शामिल है। इसके कारण ही वह पिछले 5-6 साल से परिवार के साथ नहीं रह रहा था। वहीं, सनी के खिलाफ 14-15 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा तीसरे आरोपी लवलेश के खिलाफ एक लड़की को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज है।
यूपी पुलिस की एक टीम अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल हमीरपुर निवासी अरुण मौर्य के घर पहुंची। पुलिस ने उसके परिवार के अलावा आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। अतीक और अशरफ के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्यारों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। वे यहां 48 घंटे तक इस होटल को अपना ठिकाना बनाया था।
अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। जानकारी में पता चला कि एक हत्यारा हैंगिंग बैग लेकर आया था। वहीं बाकी हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस दूसरे होटलों में भी सुबह से छापेमारी कर रही है। इस जांच में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।