जशपुर सोगड़ा आश्रम चड़िया संगम तट पर प्रतिवर्ष की भाँति आगामी माघ कृष्णपक्ष चतुर्दशी, सम्वत् २०८० तद्नुसार दिनांक ०८/०२/२०२४ दिन गुरुवार को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का अनन्य दिवस महोत्सव सोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा।
-: कार्यक्रम :-
प्रातः 06:00 बजे – अघोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ चढ़िया संगम तट पर प्रस्थान।
०८:०० बजे- संगम तट पर ध्वजोतोलन पश्चात् पूजन-आरती, हवन उपरान्त प्रसाद वितरण ।
दोपहर १२:०० बजे से- विचार गोष्ठी प्रारम्भ
02:00 बजे – प्रसाद वितरण
पूजन-आरती पश्चात् अघोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ सोगड़ा आश्रम वापस प्रस्थान ।
अनन्य दिवस के पुनीत पर्व संगम तट पर स्नान एवं अघोरेश्वर पूजन का प्रसाद पाने के लिये आप सभी श्रद्धालुगण सादर आमंत्रित हैं।