ताजा खबरें

ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा में अनन्य दिवस पर्व मनाया जायेगा –

जशपुर सोगड़ा आश्रम चड़िया संगम तट पर प्रतिवर्ष की भाँति आगामी माघ कृष्णपक्ष चतुर्दशी, सम्वत् २०८० तद्नुसार दिनांक ०८/०२/२०२४ दिन गुरुवार को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का अनन्य दिवस महोत्सव सोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा।

-: कार्यक्रम :-

प्रातः 06:00 बजे – अघोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ चढ़िया संगम तट पर प्रस्थान।

०८:०० बजे- संगम तट पर ध्वजोतोलन पश्चात् पूजन-आरती, हवन उपरान्त प्रसाद वितरण ।

दोपहर १२:०० बजे से- विचार गोष्ठी प्रारम्भ

02:00 बजे – प्रसाद वितरण

पूजन-आरती पश्चात् अघोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ सोगड़ा आश्रम वापस प्रस्थान ।

अनन्य दिवस के पुनीत पर्व संगम तट पर स्नान एवं अघोरेश्वर पूजन का प्रसाद पाने के लिये आप सभी श्रद्धालुगण सादर आमंत्रित हैं।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal