ताजा खबरें

इस जिले की पुलिस की एक ओर शुरुआत,अब ग्रामीणों की शिकायतो का ग्राम में ही हो रहा निराकरण, साथ महिलाओं और बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों के प्रति भी पुलिस कर रही जागरूक,,,,पढ़िए पूरी खबर,,,

◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों के निराकरण हेतु विभिन्‍न ग्रामों में लगाया जा रहा है चलित थाना।

मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान उड़ान सामर्थ्य का हौसले का के संबंध में दी जा रही है जानकारी।

◾ अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु किया जा रहा है प्रेरित, साथ ही साईबर अपराधों एवं गुडटच-बैडटच की भी दी जा रही है जानकारी।

जिला पुलिस मुंगेली ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सशक्त और सक्रिय कदम उठाए हैं, और इसका परिणामस्वरूप ‘चलित थाना’ की शुरुआत जिले में की गई है। इसके साथ ही, मुंगेली पुलिस ने ‘उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का’ अभियान के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है, साथ ही, ‘अभिव्यक्ति एप’ के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ साईबर अपराधों और गुडटच-बैडटच की जागरूकता भी दी जा रही है।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चिल्फी पुलिस द्वारा ग्राम खपरीखुर्द, ग्राम नवरंगपुर एवं ग्राम तिलकपुर में जाकर चलित थाना लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों से पुलिस से संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु प्रयास किया गया, साथ ही जिला पुलिस मुंगेली द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान ‘‘उडान सामर्थ्य का, हौसले का के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को अभिव्यक्ति एप, साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभिव्यक्ति एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही फास्टरपुर पुलिस द्वारा ग्राम दुल्लापुर एवं ग्राम भालापुर, थाना पथरिया द्वारा ग्राम जरेली, थाना लालपुर द्वारा ग्राम कंतेली एवं ग्राम चंदली, थाना लोरमी द्वारा ग्राम ढोलगी, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम धरमपुरा चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम बिजराकछार एवं ग्रमा सुरही में जाकर चलित थाना लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण कर उड़ान जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही साईबर अपराधों तथा गुड-टच, बैड-टच की भी जानकारी दी गई।

जिला पुलिस मुंगेली की यह पहल ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘चलित थाना’ से संबंधित ग्रामों में जाकर शिकायतों का निराकरण करने से समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,, जो ग्रामीण समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। ‘उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का’ अभियान के द्वारा महिलाओं बालिकाओं को नवाचारी तकनीकों का प्रयोग करके खुद को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे साईबर अपराधों से बचाव के बारे में लोग जागरूक हो रहे है ,

 

इन खबरों को भी पढ़ें,,

 

अवैध गतिविधियों पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जुआ,सट्टा,शराब,गांजा के 145 मामलों में कार्यवाही,479 पर प्रतिबंधात्मक सहित आबकारी एक्ट में 123 मामलों में करीब 400 लीटर शराब जप्त,

मुंगेली पुलिस का अभियान, एक माह में 95.प्रतिशत समंस, 93.प्रतिशत जमानती वारंट, 57.प्रतिशत गिरफ्तारी वारंट एवं 2.8 प्रतिशत स्थायी वारंट किया गया तामिल,वहीं फरार 15 वर्षो तक से फरार चल रहे 15 स्थायी वारंटियों को पकड़कर किया न्यायालय पेश,,,,,

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal