◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों के निराकरण हेतु विभिन्न ग्रामों में लगाया जा रहा है चलित थाना।
◾ मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान उड़ान सामर्थ्य का हौसले का के संबंध में दी जा रही है जानकारी।
◾ अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु किया जा रहा है प्रेरित, साथ ही साईबर अपराधों एवं गुडटच-बैडटच की भी दी जा रही है जानकारी।
जिला पुलिस मुंगेली ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सशक्त और सक्रिय कदम उठाए हैं, और इसका परिणामस्वरूप ‘चलित थाना’ की शुरुआत जिले में की गई है। इसके साथ ही, मुंगेली पुलिस ने ‘उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का’ अभियान के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है, साथ ही, ‘अभिव्यक्ति एप’ के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ साईबर अपराधों और गुडटच-बैडटच की जागरूकता भी दी जा रही है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चिल्फी पुलिस द्वारा ग्राम खपरीखुर्द, ग्राम नवरंगपुर एवं ग्राम तिलकपुर में जाकर चलित थाना लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों से पुलिस से संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु प्रयास किया गया, साथ ही जिला पुलिस मुंगेली द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान ‘‘उडान सामर्थ्य का, हौसले का के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को अभिव्यक्ति एप, साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभिव्यक्ति एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही फास्टरपुर पुलिस द्वारा ग्राम दुल्लापुर एवं ग्राम भालापुर, थाना पथरिया द्वारा ग्राम जरेली, थाना लालपुर द्वारा ग्राम कंतेली एवं ग्राम चंदली, थाना लोरमी द्वारा ग्राम ढोलगी, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम धरमपुरा चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम बिजराकछार एवं ग्रमा सुरही में जाकर चलित थाना लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण कर उड़ान जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही साईबर अपराधों तथा गुड-टच, बैड-टच की भी जानकारी दी गई।
जिला पुलिस मुंगेली की यह पहल ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘चलित थाना’ से संबंधित ग्रामों में जाकर शिकायतों का निराकरण करने से समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,, जो ग्रामीण समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। ‘उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का’ अभियान के द्वारा महिलाओं बालिकाओं को नवाचारी तकनीकों का प्रयोग करके खुद को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे साईबर अपराधों से बचाव के बारे में लोग जागरूक हो रहे है ,
इन खबरों को भी पढ़ें,,