कांकेर में एक और बड़ा हादसाः अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत।

 

कांकेर: जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के माकड़ी पुल के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, माकड़ी पुल के पास यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

बाइक सवार की पहचान लखनपुरी निवासी छत्रपाल नेताम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal