
जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई,आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले भर में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ शपथ ली।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे इसके साथ ही सभी थाना-चौकी एवं पुलिस लाईन जशपुर में प्रभारियों ने अधिनस्थों को शपथ दिलाई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संतोष यादव, स्टेनो टू एसपी रामानंद बहिदार, उप निरीक्षक रामशेखर शुक्ला, उप निरीक्षक अलेक्जेंडर खेस, उप निरीक्षक अंसारी, सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शा कर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 21 मई शनिवार अवकाश दिवस होने के कारण 20 मई को भारत सरकार के उपक्रम एवं अन्य संस्थाओं तथा राज्यशासन के कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस आयोजित कर सभी अधिकारी कर्मचारी को आतंकवाद का विरोध करने की शपथ दिलाई गई।
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जशपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने अधिकारी कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली,
