ताजा खबरें

अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही,

आरोपी कृष्ण चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी शरदामंगलम के पीछे जांजगीर को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपी के कब्जे से बरामद*
(01) 33 पाव देसी प्लेन शराब जुमला 5.940 लीटर,
(02) एक TVS Jupiter scooty.

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 13/07/23 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की बिजली ऑफिस जांजगीर के पास मेन रोड में कृष्ण चौहान अपने स्कूटी वाहन से काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ परिवहन कर रहा है मुखबीर सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी कृष्ण चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा मंगलम के पीछे जांजगीर को पकड़ा जिसके कब्जे से 33 पाव देसी प्लेन शराब जुमला 5.940 लीटर शराब कीमती ₹2640 TVS Jupiter scooty को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट अपराध क्रमांक 464/ 23 कायम कर आज दिनांक 13.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर म.प्रधान आरक्षक राजकुमारी मार्को आर. खिलेंद्र कर्ष, भूपेंद्र टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal