राजस्थान: के धौलपुर जिले के भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे की एमपी के ग्वालियर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. ह्त्या के बाद मृतक प्रखर की शव को ठिकाने लगाने के लिए यूपी के झांसी के पास करारी रेलवे स्टेशन के जंगल में ले गए. फिर शव को आग लगा दी. ग्वालियर पुलिस ने प्रखर की अधजली लाश बरामद की है. पुलिस ने नामजद आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
पीड़ित पिता बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने ग्वालियर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद बेटे की जान बच जाती, लेकिन पुलिस ने मंगलवार की शाम हुए इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. पीड़ित पिता प्रशांत परमार ने बताया कि ग्वालियर के आनंद नगर में मौजूद मकान के संबंध में नगर निगम की मंजूरी लेनी थी. इसी दौरान करण वर्मा नाम के नगर निगम कर्मचारी से मेरी बात हुई. करण को मैंने काफी समय पहले अपने ही कॉलेज में पढ़ाया था. करण ने मुझसे कहा था कि मंजूरी मिल जाएगी और 7 लाख 80 हजार रुपये का खर्चा आएगा. मैंने उससे काम कराने की हामी भर दी. बीच में करण ने मुझसे डेढ़ लाख रुपये उधार भी लिए थे. मुझे मंजूरी चाहिए थी तो मैंने भी उससे रुपयों के लेकर कुछ कहा नहीं.