ताजा खबरें

तमता बांध क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मौके पर पहुंचकर कार्य प्रारंभ किए,कलेक्टर ने वस्तुस्थिति का अवलोकन कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए,

 

पत्थलगांव ब्लॉक के तमता बांध कुरमेत नाला जशपुर जिले के प्रमुख बांधों में से एक है पिछले दिनों तमता बांध क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय जामनिक को मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का अवलोकन कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय जामनिक विभाग के टीम के साथ विगत रात में ही तमता बांध पहुंचकर कार्रवाई कर कार्य प्रारंभ कर दिए है।
संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय जामनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि तमता बांध के क्षतिग्रस्त होने की खबर ग्रामीणों से प्राप्त हुई। बांध के मुख्य नहर द्वार के बाएं तरफ पानी में बुलबुले उठ रहे है और मिट्टी सेटल हो रही है। विभाग के अधिकारी मौके पहुंच गए है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बुलबुले वाले स्थान पर सिमेंट की बोरी में मिट्टी भरकर बोरी को उस स्थान डाला जा रहा है और साथ ही बांध पर जल के दबाव को कम करने के लिए वेस्ववेयर के कुछ भाग को ऐहतियात के तौर पर तोड़ा जा रहा है। जिससे पानी का दबाव कम हो सके।संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय जामनिक ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि बांध के टूटने की संभावना नहीं है किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Rashifal