एशिया के सबसे छोटे जादूगर 10 वर्षीय जतिन का मैजिशियन शो कुनकुरी मे,प्रजापिता ब्रह्मकुमारी द्वारा आयोजित मैजिशियन शो का विधायक यू. डी. मिंज ने किया उद्घाटन

SHARE:

 

जशपुर :-। कुनकुरी में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा एशिया एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जाने-माने टीवी सीरियल अकबर बीरबल के कलाकार जादूगर हास्य सम्राट हैरी का रंगीन मायाजाल एवं एशिया के सबसे छोटे जादूगर 10 वर्षीय जतिन का मैजिशियन शो कुनकुरी में कल शाम 6:00 बजे से किया गया जादू के शो का उद्घाटन विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के मुख्य आतिथ्य में किया गया मंच पर विराजमान अतिथियों का ब्रह्मकुमारी बहन ने तिलक लगाकर स्वागत किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि यू. डी. मिंज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.

कार्यक्रम की शुरूआत में 10 साल के नन्हे छोटे जादूगर जतिन में मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज का स्वागत मोतियों की माला जिसे पहले धागे को टुकड़े टुकड़े करवाने के बाद उसे अपने मैजिक से जोड़ते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया एवं उसी माला से विधायक यू. डी. मिंज का स्वागत किया गया पत्थलगांव ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा सभी नागरिकों माताओं बच्चों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था का इंतजाम किया था। इस कार्यक्रम मे ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ मनोज सागर यादव, अद्याशंकर त्रिपाठी, समेत अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे.

आज कुनकुरी में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा आयोजित युवा जादूगर सम्राट कार्यक्रम में शामिल विधायक यू. डी. मिंज ने नन्हें जादूगर के द्वारा दिखाए गए कला की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के बहनों के लिए कहा कि वे खुद के जीवन को समाज के लिए न्योछावर कर लोगों को जीवन की महत्वता और जीवन जीने की राह दिखाती है मै उन सभी बहनों को सादर नमन करता हूं।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,