ताजा खबरें

82 साल की उम्र में दिखा वोट देने का जज्बा,बनी फातिमा ने किया लोकतंत्र मजबूत करने के लिए दिया अपना वोट और खुशी से सेल्फी ली

 

जशपुर,17 नवंबर 2023/ मतदान दिवस के दिन आज दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.। दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता श्रीमती बनी फातिमा उम्र 82 साल ने स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल जशपुर बूथ क्रमांक 273 में आ कर मतदान किया और खुशी से सेल्फी लिया।
ज्ञात हो कि निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गईं है जिसके कारण दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने मतदान कर अपने आप को देश का एक जिम्मेदार नागरिक सिद्ध किया है ।
इस मतदान अवसर पर वोट करने आई बनी फातिमा ने बताया कि किसी भी स्थिति में वोट हर चुनाव में देती हूँ और सभी से अपील करती हूँ कि सभी को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए और मत का सदुपयोग कर सकते है

Rashifal