बिलासपुर पेट्रोल पंप में लूट की कोशिशः 4 आरोपी हुए गिरफ्तार।

 

बिलासपुर: जिले के पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबलिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी फरार हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जो भी कानून को हाथ में लेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। आपको बता दें कि, तखतपुर के जुनापारा चौकी के ग्राम भौरापछार में गोपाल फ्यूल में मंगलवार की रात कार में सवार कुछ युवकों ने लूट का प्रयास किया था। आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की भी कोशिश की।

शिकायत के बाद आरोपियों की पहचान कर दो घंटे में ही चार आरोपियों को नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस की गिरफ्त में चढ़े आरोपियों में गौरव मिश्रा, दीपक मिश्रा, अमित नवरंग और एक नाबालिग युवक शामिल हैं। वही एक फरार आरोपी मनीष नवरंग की तलाश की जा रही हैं।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal